रीवा में शुक्रवार को बोरवेल में गिरे छह साल के मासूम को अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका है। कल शाम से लगातार आठ से 10 जेसीबी रात भर से खुदाई कर रही हैं। बतादें कि रीवा में शुक्रवार शाम एक छह साल का मासूम बोरवेल के गड्ढे में गिरा गया था। बच्चा 60 फीट नीचे जाकर फंस गया है। वहीं रीवा में बोरवेल में बच्चे के गिरने की घटना पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि, बच्चे को रेस्क्यू करने के लिए वहाँ टीम लगायी हुई है, लेकिन बारिश और मिट्टी में धंसे होने के कारण इसकी ऑपरेशन में काफ़ी कठिनाई आ रही है।
रीवा में शुक्रवार को बोरवेल में गिरे छह साल के मासूम को अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका है। कल शाम से लगातार आठ से 10 जेसीबी रात भर से खुदाई कर रही हैं।
Comments (0)