CG News :छत्तीसगढ़ के कांकेर परालकोट जलाशय में मोबाइल ढूंढने के लिए लाखों लीटर पानी बर्बाद करना फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को काफी महंगा पड़ा है नौकरी से निलंबित किए जाने के बाद उनसे इसकी कीमत भी वसूली जाएगी इतना ही नहीं एसडीओ से भी अनुमति देने के लिए बर्बाद हुए पानी की कीमत सैलरी से ली जाएगी कलेक्टर ने कार्रवाई की अनुशंसा की है
डैम में गिरे मोबाइल को निकलने के लिए लाखों लीटर पानी बहाने वाले फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को रिकवरी का नोटिस जारी किया गया है बिना अनुमति 4104 घन मीटर पानी निकाला गया था विभागीय जल दर के अनुसार ये रिकवरी 53,092 रुपये की होगी नोटिस में 10 दिन के भीतर राशि जमा करनी होगी जल संसाधन उप संभाग कापसी ने जारी किया है रिकवरी का नोटिस जारी किया है
10 दिन के अंदर फूड इंस्पेक्टर को देना होगा 53092 रुपये..
Comments (0)