रायपुर - Assembly elections 2023 in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीना बचा है, जिसके बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है, जिसको लेके राजनीतिक पार्टियों में सियासत तेज हो गई है। सभी राजनीतिक पार्टियाँ चुनाव की तैयारियाँ जोर-शोर चल रही हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में हो चुकी है। जिसमें 50 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों का नाम तय हो चुकी है। बीजेपी कि आज व कल उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर सकती है।
Read More: CG NEWS : गौठान में 4 गायों की मौत, 6 गाय का इलाज जारी, 227 गायों को दूसरे जगह किया गया शिफ्ट,
जानकारी अनुसार कबीरधाम जिला के बिरनपुर हिंसा में मारे गये भुवनेश्वर साहू के पिता को बीजेपी से टिकट मिल सकती है। वही साजा विधानसभा से ईश्वर साहू को बीजेपी से उम्मीदवार बनाने की चर्चा चल रहा है। बिलासपुर के लोरमी विधानसभा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव उम्मीदवार होंगे। बीजेपी प्रदेश के तीनो महामंत्री केदार कश्यप, ओपी चौधरी, विजय शर्मा विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। जिसमें राजनांदगांव विधानसभा से बीजेपी के पुराने बेशुमार नाम डॉ रमन सिंह भी चुनाव लड़ेंगे।Read More: CG NEWS : गौठान में 4 गायों की मौत, 6 गाय का इलाज जारी, 227 गायों को दूसरे जगह किया गया शिफ्ट,
इसके साथ ही बीजेपी ने संभावित सूची में राजनांदगांव - डॉ रमन सिंह, बिलासपुर - अमर अग्रवाल, रामपुर - ननकीराम कंवर, भिलाईनगर - प्रेमप्रकाश पांडेय, बिल्हा - धरमलाल कौशिक, जाँजगीर - नारायण चंदेल, मस्तूरी - कृष्णामूर्ति बाँधी, बेलतरा - रजनीश सिंह, कुरुद-अजय चंद्राकर, आरंग-ख़ुशवंत सिंह,बसना - संपत अग्रवाल, साजा - ईश्वर साहू, रायपुर उत्तर - पुरंदर मिश्रा, रायपुर ग्रामीण - मोतीलाल साहू, लोरमी - अरुण साव, तखतपुर - धर्मजीत सिंह, वैशालीनगर - रिकेश सेन, बैकुंठपुर - भैयालाल राजवाड़े, कोटा - प्रबल प्रताप सिंह, पत्थलगांव - गोमती साय, रायगढ़-ओपी चौधरी, कवर्धा - विजय शर्मा, डोंगरगांव - भरत वर्मा, नारायणपुर - केदार कश्यप, जगदलपुर - किरण देव, बीजापुर - महेश गागड़ा, कोंडागांव - लता उसेंडी, अंतागढ़ - विक्रम उसेंडी, धरसींवा - अनुज शर्मा, बलौदबाजार - टंकराम वर्मा नाम शामिल है।Read More: CG NEWS : गौठान में 4 गायों की मौत, 6 गाय का इलाज जारी, 227 गायों को दूसरे जगह किया गया शिफ्ट,
Comments (0)