छतरपुर जिले के जटाशंकर धाम स्थित मौनासैया, भीमकुंड़ और धुबेला में इको टूरिज्म स्पॉट बनाने का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया है। इसके लिए एक-एक करोड़ का प्रस्ताव शासन के पास मंजूरी के लिए दो साल से लबित है। योजना के तहत ईको हट, डॉरमेट्री, सुइट, रेस्टोरेंट, व्यू प्वॉइंट, सेल्फी प्वाइंट, नेचर ड्रेल, पगोड़ा झोपड़ी, पार्किंग स्थल विकसित किए जाने थे। हालांकि कहीं भी कांक्रीट का निर्माण नहीं किया जाएगा। इन स्थानों के प्राकृतिक स्वरुप को बनाए रखते हुए लोगों को वन और वन्य जीव से जोडऩे, मनोरंजन करने और स्थानीय लोगों को रोजगार देने की योजना है। लेकिन अब तक मंजूरी नहीं मिलने से अब वन विभाग ने धुबेला पहाड़ी पर इको टूरिज्म जोन विकसित करने का प्रस्ताव भेजा है।
छतरपुर जिले के जटाशंकर धाम स्थित मौनासैया, भीमकुंड़ और धुबेला में इको टूरिज्म स्पॉट बनाने का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया है। इसके लिए एक-एक करोड़ का प्रस्ताव शासन के पास मंजूरी के लिए दो साल से लबित है।
Comments (0)