रुखसार जहां
राजधानी समेत मध्यप्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार से जोरदार बारिश का दौरा जारी है। जिसकी वजह से नदी-नाले उफान पर आ गए। कई इलाकों में पानी भर गया है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगले दो दिन प्रदेश में इसी तरह भारी बारिश का अनुमान है।
भोपाल में जगह-जगह जलजमाव के हालात
राजधानी भोपाल में बारिश का दौर जारी है। जिससे जगह-जगह जल जमाव के हालत बन गए हैं। कई इलाकों में सड़कों पर एक-एक फीट से ज्यादा पानी भरा हुआ है। शहर और आसपास के इलाकों में जारी बारिश के बीच कलियासोत और भदभदा डैम के 1-1 गेट खोले गए है।
इंदौर में सड़क बनी नदियां
इंदौर में मंगलवार की रात शहर ने बारिश का रौद्र रूप देखा। शाम 7 बजे से शुरू हुई बारिश ने रात को असली तेवर दिखाए। रात 10 बजे तक मूसलधार पानी बरसा। जिससे पहली बार शहर में सड़कों पर सैलाब नजर आया। कई कारें बहते हुए पलट गईं। भारी बारिश के चलते इंदौर कलेक्टर ने कक्षा 12वीं तक के स्कूलों में आज बुधवार को अवकाश घोषित कर दिया।
रतलाम में उफान पर बरसाती झरना
रतलाम के सैलाना में भी देर रात से हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। लगातार हो रही बारिश ने जन-जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश के चलते सैलाना- शिवगढ़ मार्ग स्थित बड़े केदारेश्वर का बरसाती झरना भी उफान पर है। बरसाती झरने का पानी केदारेश्वर महादेव मंदिर में भी भर गया। इस बारिश में पहली बार केदारेश्वर मंदिर में पानी भरा है। जिसके बाद भी यहां श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रहती है। ऐसे में मंदिर परिसर में पानी भरने की सूचना मिलते ही प्रशासन ने मंदिर और झरने के पास श्रद्धालुओं से न जाने की अपील की है। वहीं भारी बारिश के चलते रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली कई गाड़ियां भी प्रभावित हुई हैं।
ये भी पढ़े- महागठबंधन के साथ एक बार फिर बनी बिहार में JDU-RJD की सरकार, बीजेपी विपक्ष में
शिप्रा में उफान
उज्जैन में भी 24 घंटों के भीतर 2.04 इंच बारिश हुई। सड़कों पर एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया। सड़क पर तालाब जैसा नजारा दिखाई देने लगा। आसपास के क्षेत्रों में हो रही तेज बारिश की वजह से शिप्रा नदी में भी उफान आना शुरू हो गया, और शाम तक नदी का पानी छोटे पुल को पार कर गया।
Comments (0)