रायगढ़ में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के बाद आज सीएम भूपेश बघेल ने रायगढ़ की पत्रकारों को संबोधित करने के लिए प्रेस वार्ता का आयोजन किया प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने कार्यक्रम के बारे में एवं भेंट मुलाकात एवं दौरा के संबंध में जानकारियां साझा की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करोड़ों के विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया। वही रायगढ़ जिले के पत्रकारों की बहुप्रतीक्षित मांग पत्रकार आवास एवं प्रेस क्लब के लिए पत्रकारों की मांग को पूरा करते हुए पत्रकार वार्ता में ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जमीन आवंटित कर प्रेस क्लब के निर्माण के लिए कलेक्टर को आदेश देते हुए घोषणा की। साथ ही साथ निगम क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ राशि भी स्वीकृत करने की घोषणा की।
डॉ रमन सिंह पर निशाना साधा
बदहाल सड़कों का जीर्णउद्धार की घोषणा करते हुए पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए। भूपेश बघेल ने पत्रकार वार्ता के दौरान डॉ रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि, सरकार रहते हुए कुछ नहीं कर पाए बाद में बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते रहते हैं । डॉक्टर रमन सिंह उन्होंने कर्मचारी हित का दमन किया था। हमारी सरकार ने पुरानी पेंशन नीति बहाल कर कर्मचारी हित में फैसला लिया है और आगे भी लेंगे। कर्मचारियों के हड़ताल के बारे में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, जल्द से जल्द हड़ताल बंद कर देनी चाहिए। कोरोना के कारण ऐसे कार्य बहुत धीमी गति के चल रही थे। यह बोलते हुए कर्मचारियों को हड़ताल से वापस आ जाने की बात कहीं।
केंद्र की सरकार हमारी योजनाओं की तारीफ करती है
सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, केंद्र की सरकार हमारी योजनाओं की तारीफ करती है। मोदी जी भी हमारी योजना, हमारे कार्यों हमारे कार्यक्रमों की सराहना करते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें मुद्दे नहीं मिलने के कारण बेवजह विरोध करने में उतर आते हैं ।
ये भी पढ़े- MP अजब है – अनिता के नाम पर विनीता बनी सरपंच, घूंघट की आड़ में ले ली शपथ, मामला पहुंचा अदालत
बेरोजगारी के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे बीजेपी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा के नेताओं को गुंडा बताया। उन्होंने बताया कि, बेरोजगारी के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे बीजेपी के नेता गुंडागर्दी करने में उतर आए है। भाजपा मैं नेता कम गुंडा ज्यादा दिखाई देते हैं। भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
Comments (0)