CG NEWS : रायपुर। कवर्धा जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र के बाह्पाली गांव में पिकअप पलटने से 18 महिला समेत 19 ग्रामीणों की मौत हो गई थी। आज मंगलवार सुबह हादसे में मृत सभी ग्रामीणों की एक साथ अंतिम यात्रा निकाली गई। इस अंतिम संस्कार में शामिल होने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आज सेमहरा गांव पहुंचे। जहां सभी मृत ग्रामीणों को श्रधांजलि दी गई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ शासन पीड़ित परिवारजनों के साथ पूरी तरह खड़ा है। हमनें मृतकों के परिजनों को 5 लाख और इस हादसे में घायल हुए लोगों को 50 हज़ार की सहायता राशि देने का निर्णय लिया है। यह राशि प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी सहायता एवं बीमा आदि से मिलने वाली राशि के अतिरिक्त है।
Comments (0)