CG NEWS : रायपुर. कांग्रेस ने 90 में से 30 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है।जिसे लेकर सांसद सरोज पांडेय ने तंज कसा है। सरोज पांडेय ने कहा, मुहूर्त देखकर सूची जारी की वो भी मात्र 30 लोगों की आश्चर्य की बात है, पुराने चेहरे को ही टिकट दिए हैं. कांग्रेस ने केवल 30 घिसे-पिटे चेहरे जारी किए, जिनका मैदान में कही कोई औचित्य नहीं हैं कांग्रेस की सूची के साथ ही हार तय है।
कांग्रेस प्रत्याशियों पर कुछ न कुछ आरोप लगे हुए है, वह घिरे हुए है
मुख्यमंत्री ने भाजपा पर बहुत आरोप लगाए हमने पूरी प्रत्याशियों की सूची जारी की, जिनकी सूची जारी की गई है, घिसे पीटे चेहरे जिनका मैदान में कोई औचित्य नहीं है। कांग्रेस की हार इस सूची से तय हो गई है, अश्लील सीडी कांड का आरोप मुख्यमंत्री पर लगा है, उन्होंने इसे बांटने का काम किया था, कार्य में बाधा डालने का आरोप है, घातक हथियार से लैस हम पर आरोप लगाने वाले कांग्रेस वालों को अपने गिरीबान में झांकना चाहिए, भाजपा प्रत्याशियों को जनता का प्रतिसाद मिल रहा है भाजपा के चहरे उर्जावान है। 43 नए चेहरों में एक भविष्य की संभावना दिखाई देती है वह आने वाले समय में इस प्रदेश का नेतृत्व करेंगे कांग्रेस प्रत्याशियों पर कुछ न कुछ आरोप लगे हुए है, वह घिरे हुए है,कांग्रेस पार्टी की लीडर जब यूपी जाती है की वह लड़की है लड़की हूं लड़ सकती हूं का वहां नारा दिया,छन्नी साहू का टिकट काटा है कांग्रेस ने इसपर प्रियंका गांधी को जवाब देना चाहिए,मुख्यमंत्री ने गिरीश देवांगन जी की राजनीतिक बली चढ़ा दी है।Read More: CG NEWS : सांसद ज्योत्सना महंत ने संभाली चरणदास महंत की चुनावी कमान...
राजनांदगांव से गिरीश देवांगन को प्रत्याशी बनाए जाने पर सरोज पांडेय ने कहा, राजनांदगांव में डॉ रमन सिंह के सामने कांग्रेस ने अपने निकट सहयोगी गिरीश देवांगन को प्रत्याशी घोषित किया गिरीश देवांगन की राजनीतिक बलि चढ़ा दी गिरीश देवांगन डॉ रमन के सामने रिकॉर्ड मतों से हारेंगे अपने सहयोगी को नहीं बक्श रहे हैं. राजनीतिक बलि चढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे मंत्रिमंडल के सभी मंत्री, जो मुख्यमंत्री के सहयोगी हैं भ्रष्टाचार में सहयोगी हैं उन्हें प्रत्याशी के तौर में उतारा है।
Comments (0)