जात-पात का भेद मिटाकर सभी हिंदुओं को एकजुट करने के लिए संतों की तपोभूमि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं। 5वें दिन पदयात्रा का विराम मऊरानीपुर में हुआ। रास्ते में हजारों की तादाद में लोग सनातन के लिए सड़क पर उतरे हैं। लोगों का जोश हाई दिख रहा है। महाराजश्री लोगों को जात-पात से ऊपर उठने का संकल्प दिला रहे हैं। पांचवें दिन यात्रा में जहां संत वृद्ध शामिल हुए वहीं राजनैतिक लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दी।
9 दिवसीय सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 5वें दिन धसान नदी के किनारे देवरी बंधा से शुरू हुई। महाराजश्री ने सभी पदयात्रियों का उत्साह बढ़ाया। वहीं आसपास के मंदिरों से आए संत भी उपस्थित हुए। बागेश्वर महाराज जात-पात, छुआछूत, आपसी द्वेषभाव को कुचलने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई धर्म के विरोध में गड़बड़ी करता है तो उसके खिलाफ सड़कों पर उतरना पड़ेगा। यात्रा में जहां भी देखो लोगों का हुजूम दिखाई दे रहा है जिस गांव से यात्रा जा रही है उस गांव के लोग घरों में तालाबंदी कर यात्रा में अपनी उपस्थिति दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि भले ही हम ज्यादा दूर तक नहीं जा रहे लेकिन महाराजश्री यहां से निकले हैं तो उन्हें अपना समर्थन हम जरूर देंगे। यात्रा में हनुमानगढी के महंत राजू दास महाराज, फिल्म अभिनेता संजय दत्त, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मध्य प्रदेश राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, आशुतोष तिवारी अध्यक्ष मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड, विधायक अरविंद पटेरिया, रमेश मेंदोला, संजय सत्येंद्र पाठक, डॉ रश्मि आर्य मऊरानीपुर विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष आयुष श्रीवास, पूर्व विधायक विक्रम सिंह नाती राजा, अजय टंडन शामिल हुए।
जात-पात का भेद मिटाकर सभी हिंदुओं को एकजुट करने के लिए संतों की तपोभूमि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं
Comments (0)