मध्य प्रदेश का यह चुनावी साल है। इस चुनावी साल में मतदाताओं को रिझाने की कोशिश में राजनीतिक दल जुटे हुए हैं। कुछ जगहों पर भागवत कथा का आयोजन किया जा रहे हैं, तो कहीं विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को यात्राओं पर भेजे जाने का दौर भी शुरू हो गया है। इसको लेकर भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा के विधायक पीसी शर्मा भी लगातार अपने क्षेत्र के मतदाताओं को बाबा महाकाल के दर्शन करवाने के लिए भेज रहे हैं।
कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने राजधानी भोपाल के नेहरू नगर चौराहे से 101 वाहनों को करूणाधाम आश्रम के महंत शांडिल्य महाराज की उपस्थिति में झंडी दिखाकर बाबा महाकाल जाने वाले धर्म लंबियों को रवाना किया।
Comments (0)