रायपुर - CM Bhupesh Baghel's statement has come out छत्तीसगढ़ में विधानसभा
चुनाव को कुछ ही महीना बचा है,जिसके बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है,जिसको
लेके राजनीतिक पार्टियों में सियासत तेज हो गई है। राजनीतिक पार्टियों में आरोप - प्रत्यारोप
दौर जारी है। इसी क्रम में सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। भाजपा के वायरल सूची को लेकर कहा इस सूची से भाजपा में काफी सर फुटव्वल हो रहा है। ये भाजपा के आंतरिक गुटबाजी का परिणाम है। भाजपा की उम्मीदवारों की सूची लीक होना संभव नहीं
था। पर भी उम्मीदवारों की सूची लीक हो गई है। टिकट देने के बाद नाम काट दिए जा
रहे हैं। इससे साफ है,कि भाजपा में आंतरिक कला देखने को मिल रहा है।
Read More: CG NEWS : कांग्रेस की टिकट वितरण की प्रक्रिया लगभग पूरी, केंद्रीय चुनाव समिति से लगेगी मुहर,
Comments (0)