झांसी, उत्तर प्रदेश के झांसी में बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर हमला हो गया है। जनता दर्शन और पदयात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री पर हमला होने की सूचना आई है। जानकारी के मुताबिक मऊरानीपुर में यात्रा के दौरान उनके ऊपर फूल के साथ मोबाइल भी फेंका गया है। धीरेंद्र शास्त्री के चेहरे पर मोबाइल लगने से चोटें आईं हैं। इसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गया है। धीरेंद्र शास्त्री बाद में इन मोबाइल को हाथ में लेकर जनता से कुछ कहते हुए भी नजर आए।
धीरेंद्र शास्त्री पर झांसी में हमला हुआ है। पदयात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री पर भीड़ से निकलकर किसी ने ये वारदात अंजाम दी। आरोपी ने फूल के साथ मोबाइल खींचकर उनके चेहरे पर मारा है। धीरेंद्र शास्त्री ने उन पर फेंके गए मोबाइल फोन भीड़ को भी दिखाए।
Comments (0)