CG NEWS : रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, यहां कुशालपुर वॉलफोर्ट सिटी के सामने दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। महेंद्र ट्रेवल्स की बस ने बाइक सवार युवक को चपेट में ले लिया। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय रहवासियों ने आक्रोशित होकर चक्काजाम कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि, तेज रफ़्तार बस ने बाइक सवार युवक विक्की तिवारी उम्र 27 साल को चपेट में ले लिया। इस हादसे में मौके पर ही युवक की मौत हो गई। युवक कुशालपुर निवासी था। इस दौरान बस में यात्री सवार थे। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पथराव रोका और सवारियों की सुरक्षा की।
Comments (0)