रायपुर - Former BJP minister Rajesh Munat said बीजेपी के पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने प्रेसवार्ता करते हुए छग सरकार पर लगाए कई आरोप हैं पूर्व मंत्री ने ईडी की कार्रवाई, भ्रष्टाचार, पीएससी घोटाले को लेकर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, सरकार भ्रष्टाचारियों माफियाओं को सरंक्षण दे रही है। खनिज माफियाओं, दारू माफियाओं को कांग्रेस पार्टी पर भरोसा हो गया है। सीजीपीएससी का इतना बड़ा घोटाला सरकार आने के बाद संज्ञान में लेकर जांच क्यों नहीं करती? हाईकोर्ट के निर्णय के बाद भी मुख्यमंत्री संज्ञान में लेकर जांच की घोषणा क्यों नहीं कर सकते हैं छग PSC चेयरमैन से रिश्ते क्या कहलाते है?
Read More: CG NEWS : गौठान में 4 गायों की मौत, 6 गाय का इलाज जारी, 227 गायों को दूसरे जगह किया गया शिफ्ट,
हीरापुर के जरवाय में गायों की मौत मामलें में पूर्व मंत्री राजेश मूणत कहा,गौठान को लेकर बीजेपी पूरे प्रदेश में मुद्दा उठाया कही भाई चारा,पानी, शेड नही,गौठान को पैसा कमाने का यंत्र बना दिये हैं। गौठान में गायों को फफूंद लगा चारा खिलाया जा रहा परिवर्तन की लहर चारों तरफ दिख रही हैं।Read More: CG NEWS : गौठान में 4 गायों की मौत, 6 गाय का इलाज जारी, 227 गायों को दूसरे जगह किया गया शिफ्ट,
Comments (0)