लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इस बीच रविवार को सत्ताधारी बीजेपी ने चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसे 'मोदी की गारंटी' नाम दिया गया है। वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के घोषणा पत्र पर निशाना साधते हुए इसे 'झूठ की गारंटी' बताया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रमुख जीतू पटवारी ने कहा, 'चाहे किसानों के ऋण माफी की बात हो। उनकी बीमा सहायता राशि की बात हो। ओला-पाले का प्रहार हो या गेहूं की खरीदी का धोखा हो, चाहे धान की खरीदी का धोखा हो। 3100 रुपए धान का समर्थन मूल्य देने का बोला था, नहीं हुआ। 2700 रुपए का गेहूं बोला था, नहीं हुआ। सबका एक अभियुक्त भारतीय जनता पार्टी है।'
10 साल के शासनकाल पर सवाल उठाया
भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर डॉ. भीमराव अंबेडकर के स्टैच्यू पर माल्यार्पण करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए पटवारी ने कहा, 'बीजेपी यह बताने में भी असफल रही है कि मोदी जब भी गारंटी की बात करते हैं तो वह जो कहते हैं वह करते भी हैं या नहीं।' मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने बीजेपी के 10 साल के शासनकाल पर सवाल उठाते हुए कहा, 'दुनिया में यदि कहीं सबसे ज्यादा महंगाई है तो वह हमारे देश में हैं। डॉलर के मुकाबले पैसा कमजोर हुआ है, ये मोदी जी की सबसे बड़ी अचीवमेंट है। पीएम यह बताने में असमर्थ हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा कर्जदार हमारा देश क्यों है? आज हमारे देश के लोकतांत्रिक मूल्यों और अधिकारों को दुनिया में क्रिटिसिज्म किया जा रहा है। इसके लिए कौन दोषी है?'
बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद रहे
दिल्ली में रविवार को भारतीय जनता पार्टी का वचन पत्र जारी किया गया, जिसे "मोदी की गारंटी 2024" के नाम से पेश किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संकल्प पत्र समिति अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह समिति बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद रहे। इसे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी की झूठी घोषणाएं बताते हुए कहा ये बीजेपी ने देश के लोगो को गरीब और युवाओं को बेरोजगार बना रही है। पीएम मोदी के बाद से देश पीछे हो रहा है। वहीं इस पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल बोले, जो खुद सवाल के घेरे पर घिरे हो वो सवाल न खड़ा करे। ये संकल्प पत्र ही नहीं मोदी जी की गारंटी है।
Comments (0)