जिसके ऊपर साफ सफाई की जिम्मेदारी और यदि वही व्यक्ति गंदगी करें तो क्या होगा। लेकिन अगर अफसर कड़क हो तो मौके पर ही सबक सिखाया जा सकता है। इसी तरह का एक मामला राजधानी भोपाल नगर निगम से सामने आया है जहां दरोगा ने थूका गुटखा तो कमिश्नर ने उसी से बनवाया एक हजार का चालान। इतना ही नहीं वर्दी नहीं पहनने पर 7 दिन का वेतन भी काटा गया है।
जिसके ऊपर साफ सफाई की जिम्मेदारी और यदि वही व्यक्ति गंदगी करें तो क्या होगा। लेकिन अगर अफसर कड़क हो तो मौके पर ही सबक सिखाया जा सकता है।
Comments (0)