मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान जारी है। सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया जारी रहेगी। प्रदेश की 230 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके लिए 64 हजार 523 मतदान केंद्र बनाए गए है। इसी बीच पीसीसी चीफ कमलनाथ का बयान सामने आया है।
पहले वो ये देखे की वो जीत भी रहे है या नही
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि, बीजेपी पुलिस, पैसा, प्रशासन का उपयोग कर रही है। कल रात भर बीजेपी ने शराब पैसे बाटें गए है। इंदौर 1 में मैने एसपी से बात की है मुरैना एसपी बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे है। वीडी शर्मा के पास अब कुछ कहने को बचा नही है। नरोत्तम मिश्रा को पहले अपनी चिंता करनी चाहिए। पहले वो ये देखे की वो जीत भी रहे है या नही।
कांग्रेस की सरकार बन रही है
शिवराज जी कलाकार है एक्टिंग करेंगे ही वो बेरोजगार नही होगें एक्टिंग करने मुंबई जाएंगे। परिणाम के बारे में आप सभी मुझसे 3 दिसंबर को भी मिलेंगे। कांग्रेस की सरकार बन रही है। जनता तय करेगी कि कितनी सीटें आएगी।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया पोस्ट
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, ”मध्य प्रदेश के साढ़े आठ करोड़ लोग आज जीतेंगे, क्योंकि वे परिवर्तन के लिए एकजुट हैं। हमारा पहली बार वोट डालने वाले युवाओं से आग्रह है कि वे इस बदलाव के आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर, मतदान अवश्य करें। रोजगार के नए आयाम आपका इंतजार कर रहें हैं और आप प्रदेश के भर्ती घोटालों से मुक्ति पाएंगे। हमारी माताओं-बहनों का बहुमूल्य वोट महिलाओं के लिए आर्थिक सुरक्षा चक्र खड़ा करेगा, जिससे वो स्वावलंबन के पथ पर अग्रसर होंगी।
Comments (0)