CG NEWS : बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धन्धापुर में गांव से कुछ दूर महान नदी के किनारे पेड़ पर प्रेमी जोड़े की फांसी पर लटकती हुई लाश मिली है। दोनो की लाश एक साथ फंदे पर झूल रही थी.. जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई ।वही मामले में पुलिस की टीम ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच में जुट गई है। मृतक युवक ग्राम बघिमा का रहने वाला था,ग्राम धन्धापुर में वह अपने जीजा के यहा रहता था और जेसीबी चलाने का काम सिख रहा था।वहीं रहते हुए उसकी पहचान 16 साल की लड़की से हो गई और दोनो का इश्क परवान चढ़ गया।दोनों ने साथ मरने जीने की कसमें खाई थी और अचानक उनकी लाश एक साथ फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली है।दोनो ने फांसी क्यों लगाई इसके बारे में किसी को कुछ भी पता नही है..वहीं पुलिस की टीम ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दिया है।इधर पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है..की मृतक बालिग था..लेकिन मृतिका नाबालिग थी..और दोनों शनिवार से लापता थे।
Comments (0)