रायपुर - BJP Central Election Committee meeting बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होकर दिल्ली से रायपुर लौटे नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा की कल दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में बैठक हुई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह समेत चुनावी राज्यों के कई बड़े नेता शामिल हुए। इस चुनाव समिति की बैठक को बड़ा महत्त्वपूर्ण बताया जा रहा है इस बैठक में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 'सी' और 'डी' कैटेगरी में सीटों को बांटकर उस पर काम करने की प्लानिंग बनी है। आगामी चुनाव पर नजर रकते हुए। बहुत महत्त्वपूर्ण विषयों पर अहम चर्चा और समीक्षा भी हुई उन्होंने कहा की हमारे पार्टी के सुझाव के लिए गए थे। हमने हाईकमान को जानकारी दी है कुछ महीना के बाद विधानसभा चुनाव होना है उनसे पहले पार्टी क्या-क्या किए है इन पर विचार किए है और आगे क्या-क्या कार्य होना है विचार करेंगे। हमें पीएम नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन मिला।
दिल्ली प्रवास के दौरान हमें महत्त्वपूर्ण जानकारी भी मिली। विधानसभा चुनावी चर्चा पर आगे की रणनीति तैयार की गई। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के तमाम नेता मौजूद रहे।
MP/CG
Comments (0)