मध्य प्रदेश के सतना जिला अस्पताल में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक महिला नवजात का शव झोले में लेकर पहुंच गई। महिला के हाथ में जिसने भी झोला देखा और जब उन्हें पता चला कि झोले में नवजात का शव है तो हर कोई हैरान हो गया। इस मामले की सूचना अस्पताल प्रबंधन तक भी पहुंच गई थी। बाद में पता चला कि जिस महिला के हाथ में झोला था उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
महिला जवाहर नगर में रहती है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात शिशु के शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम कराने के बाद पिता को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि महिला को एक साल से माइग्रेन की बीमारी है। जिसके चलते वह चीजों को भूल जाती है और उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं रहती है। जिसके चलते उसने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया है।
मध्य प्रदेश के सतना जिला अस्पताल में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।
Comments (0)