जबलपुर जिले से आदिवासी बाहुल्य इलाकों के लिए आने वाले यूरिया के गायब हो जाने को लेकर राजनीति गरम हो चुकी है वहीं गौरतलब है कि पिछले दिनों जबलपुर से आदिवासी बाहुल्य इलाकों जैसे मंडला डिंडोरी आदि जिलों के लिए संभाग स्तर पर यूरिया आया था जो कि जबलपुर जिले से डिस्पेच तो हो गया पर आदिवासी बाहुल्य जिलों तक यूरिया सहकारी समिति तक नहीं पहुंच पाया बीच में ही 890 टन यूरिया गायब हो गया।
जिस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर संभाग आयुक्त से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कड़ी कार्रवाई करते हुए मामले में दोषियों पर FIR करने की बात भी कही है वहीं कांग्रेस विधायक संजय यादव ने पूरे मामले को लेकर राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार में आए दिन घोटाले होते रहते हैं।
कांग्रेस विधायक संजय यादव ने कहा पोषण आहार का घोटाला हो चाहे यूरिया का घोटाला आए दिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में घोटाले होते रहते हैं वही छोटे-मोटे कर्मचारियों पर कार्यवाही पूरे मामले को लेकर कर दी जाती है जब किसानों को यूरिया की जरूरत है तब इस प्रकार के घोटाले जानबूझकर किए जाते हैं।
ये भी पढ़े- मध्यप्रदेश में लंपी वायरस को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर, जारी किया इमरजेंसी नंबर
वही पूरे मामले को लेकर जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने कहां है कि किसानों के यूरिया को लेकर जिस प्रकार की घटना देखने को मिली है उस पर कड़ी कार्रवाई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर की जाएगी ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा जो कि किसानों को यूरिया पर डाका डालते हैं
Comments (0)