CG NEWS : सरगुजा। सरगुजा जिले घर मे आग लगने से तीन बच्चों की मौत हो गई है। मृतकों में दो बहन सहित एक भाई शामिल है। मामला कमलेश्वपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरिमा गांव के पकरीखार मोहल्ले का है, यह घटना शनिवार की रात दो से ढाई बजे की बताई जा रही है। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। यह हादसा तब हुआ जब मांझी समुदाय के परिवार की दो बहन और एक भाई एक साथ कमरे में सो रहे थे। इस दौरान मां सुधनी बाई पास के दूसरे घर में अपने चौथे बच्चे को देखने गई हुई थी और पिता भी काम करने दूसरे राज्य में था। तभी रात में अचानक झोपड़ी नुमा घर में आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इधर स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना तत्काल पुलिस को दी, और किसी तरह आग को काबू में किया, मगर घर में मौजूद तीन मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई। आग इतनी भयानक थी कि घर और बच्चों का शरीर जलकर पूरी तरह से राख में तब्दील हो गया है, तीनों बच्चों की उम्र 6 साल से 9 साल तक की बताई जा रही हैं। वहीं इस पूरे मामले की जांच कमलेश्वरपुर थाना पुलिस कर रही है। इस घटना के बाद से आसपास इलाकों में शोक का माहौल निर्मित हो गया है।
MP/CG
Comments (0)