मध्यप्रदेश में 15 अगस्त को केंद्रीय जेल से इस वर्ष से 37 बंधुओं को अच्छे आचरण के परिहार के तहत रिहाई के साथ ही 75 वे अमृत महोत्सव के तहत छोटी धाराओं में बंद 5 कैदियों को रिहा किया जाएगा। इनमें से कई बंधुओं ने जेल में रहकर ही स्किल डेवलपमेंट के साथ ही अच्छी गुणवत्ता शिक्षा हासिल करते हुए डिग्रियां अभी प्राप्त की हैं।
5 छोटी धाराओं में बंद बंदियों को रिहा किया जाएगा
दरअसल प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी 15 अगस्त के उपलक्ष में इंदौर केंद्रीय जेल से शासन के परिहार के तहत अच्छे आचरण और अन्य मापदंडों के आधार पर से 37 बंधुओं सहित 75 वें अमृत महोत्सव को लेकर विशेष रूप से 5 छोटी धाराओं में बंद बंदियों को रिहा किया जाएगा।
इस वर्ष रिहा किया जा रहा है
केंद्रीय जेल अधीक्षक अलका सोनकर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि, शासन द्वारा आदेश के अनुसार इस वर्ष भी बंदियों को रिहा किया जा रहा है इन बंदियों में अधिकांश बंदी हत्या जैसी बड़ी घटनाओं में 14,16 वर्ष तक की सजा काट चुके हैं। जिनकी कुछ वर्षों की सजा बची हुई थी उनके अच्छे आचरण और व्यवहार के चलते उन्हें शासन द्वारा परिहार के तहत इस वर्ष रिहा किया जा रहा है।
ये भी पढ़े- आजादी के अमृतकाल के लिए पीएम मोदी ने ‘पंच प्राण’ के संकल्प का आवाहन किया
अधिकांश बंधुओं ने उच्च कोटि की शिक्षा की डिग्रियां हासिल की
अमृत महोत्सव होने के चलते पांच ऐसे बंदियों को भी रिहा किया जा रहा है जो कि छोटी धाराओं में बंद थे और उनका काफी अच्छा आचरण रहा है। जो बंदी दिया होने वाले हैं वह काफी अच्छा हुनर सीख चुके हैं और इनमें से अधिकांश बंधुओं ने उच्च कोटि की शिक्षा की डिग्रियां हासिल की हैं जो कि, बाहर जाकर अपना बेहतर जीवन यापन कर सकते हैं जेल विभाग द्वारा हमेशा अशोक बंधुओं को आगे बढ़ाया जाता है जो कि अपराध की दुनिया से तौबा करते हुए अपने भविष्य को निहारते हुए सुनहरा कल देखना चाहते हैं उनके साथ हमेशा जेल विभाग तत्परता से उनके लिए अच्छे जीवन यापन के लिए कार्य करता है और इसी के तहत यह योजना का लाभ इन बंदियों को दिया जा रहा है।
Comments (0)