मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद देर रात सभी जिलों में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन स्ट्रांग रूम में जमा की गईं। इन्हें तीन दिसंबर को मतगणना से पूर्व अभ्यर्थियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम से बाहर निकाला जाएगा। स्ट्रांग रूम पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी लगाने के साथ सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन को ज्ञापन देकर स्ट्रांग रूम में लगे कैमरों की लिंक प्रत्याशी को उपलब्ध कराने की मांग की है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन स्ट्रांग रूम में जमा हो चुकी हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बिना अनुमति कोई भी स्ट्रांग रूम में प्रवेश नहीं कर सकता है। यदि किसी कारण से प्रवेश करना आवश्यक है तो राजनीतिक दल और अभ्यर्थियों को पूर्व सूचना दी जाएगी। पारदर्शिता के लिए पूरी वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद देर रात सभी जिलों में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन स्ट्रांग रूम में जमा की गईं। इन्हें तीन दिसंबर को मतगणना से पूर्व अभ्यर्थियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम से बाहर निकाला जाएगा। स्ट्रांग रूम पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी लगाने के साथ सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन को ज्ञापन देकर स्ट्रांग रूम में लगे कैमरों की लिंक प्रत्याशी को उपलब्ध कराने की मांग की है।
Comments (0)