दिनेश नथानी CG NEWS :कांकेर जिले के बांदे शराब दुकान में ओवर रेट शराब बेचने का मामला सामने आ रहा है ,जिसमें ग्राहकों का कहना है की वहा शराब दुकान में अधिक रेट पर शराब बेची जा रही है ,ओर जब बिल मांगा जाता है तो बिल प्रिंटर मशीन खराब है यह कहकर बिल भी नही दिया जाता है ।जिससे ग्राहकों में शंका का विषय उठ चुका है ।
सिर्फ शराब दुकानों पर ही क्यों नही होती कार्यवाही
किसी भी अन्य दुकान जहा 1 दिन में लाखों रुपए की बिक्री होती है, अगर वहा किसी ग्राहक को सामान की कीमत ज्यादा लगे , और ग्राहक को उक्त दुकानदार द्वारा बिल न मिले तो ग्राहक उसकी शिकायत करे तो दुकानदार पर करवाही तुरंत की जाती है । परन्तु शासकीय शराब दुकानों में ही सरकार के नियमो का पालन न करके ग्राहकों को महीनों से बिल भी नही दिया जा रहा , और बिल न देने का कारण प्रिंटर खराब बताया जा रहा है।
सूत्रो के अनुसार ये भी जानकारी मिली है की बांदे शराब दुकान जिले की आखिरी सीमा है ,जहा अधिकारी ज्यादा नहीं पहुंच पाते इस लिए वहा हमेशा ही शराब की ओवर रेट में बिक्री जोरो से चलती रहती है ।
क्या ज़िम्मेदार अधिकारी के संरक्षण में कर रहे शराब दुकान वाले मनमानी
जिले की आखिरी सीमा होने की वज़ह से खुद अधिकारी नहीं पहुंच पाते, लेकिन कई बार खबर प्रकाशित की जाती है , जिसके माध्यम से अधिकारीयों को शराब दुकान में हो रही मनमानी की जानकारी दी जाती है पर फिर भी ज़िम्मेदार अधिकारी ओवर रेट और ग्राहको को बिल न देने जैसी समस्या का समाधान नही कर रहे है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है , ओवर रेट शराब की बिक्री में कही न कही आबकारी विभाग के अधिकारियो की भी साठगांठ है। जब इस बारे में कांकेर जिला आबकारी अधिकारी से फोन के माध्यम से बात करना चाहा गया तो अधिकारी ने फोन नही उठाया ।
Comments (0)