सनातन धर्म में 16 श्राद्ध पक्ष का विशेष महत्व होता है। इन दिनों हिन्दू धर्म में सभी शुभ कार्य वर्जित रहते हैं। मान्यताओं के अनुसार यह दिन केवल पितृों के लिए समर्पित है। श्राद्ध पक्ष के कड़वे दिनों ने राजनीति को भी प्रभावित कर दिया है। आचार संहिता से पहले बीजेपी लगातार अपने प्रत्याशियों के सूची जारी कर रही थी। तो वहीं श्राद्ध पक्ष लगने के बाद से बीजेपी ने एक भी सूची जारी नहीं की। इधर कांग्रेस भी अब श्राद्ध के बाद ही प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी। इसकी पुष्टि स्वयं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने की है।
पितृ पक्ष के बाद जारी होगी पहली सूची
मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस की सूची को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने स्पष्ट कर दिया है कि, विधानसभा प्रत्याशियों की सूची 7 दिन बाद आएगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में आयोजित बैठक में करीब 130-140 सीटों पर चर्चा हुई है। नामों पर फैसला अगले छह-सात दिन में करेंगे। एक बैठक और होगी, जिसमें प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जाएगा।पारंपरिक सीट छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे कमलनाथ
सूत्रों की मानें तो शनिवार 7 अक्टूबर की शाम हुई कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 103 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग गई है। इसी के साथ यह बताया जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी पारंपरिक सीट छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे। पितृ पक्ष के बाद उम्मीदवार सूची को सार्वजनिक किया जाएगा। सूत्रों का यह भी कहना है कि कांग्रेस की पहली लिस्ट में ज्यादा मौजूदा विधायकों के नाम रहेंगे।बीजेपी जारी कर चुकी 3 सूचियां
जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी विपक्षी पार्टी कांग्रेस से आगे चल रही है। बीजेपी ने अब तक तीन कैंडिडेट लिस्ट जारी कर दी हैं। जिनमें कुल 79 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। बड़ी बात ये है कि इस बार बीजेपी ने तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत सात सांसदों को भी विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है।Read More: क्या कमलनाथ होंगे कांग्रेस का सीएम फेस? Randeep Surjewala ने किया इशारा
Comments (0)