रायपुर - Police and corporation officials held joint meeting राजधानी रायपुर में नवरात्रि पर्व को देखते हुए शहर के कई जगह रास गरबा,डांडिया जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे। तथा प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए। आगमी त्यौहारो के सीजन पर शासन ,प्रशासन की तैयारी तेज हो गई है। शहर के यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस और निगम अधिकारियों ने संयुक्त बैठक की है। नवरात्रि पर्व के चलते शहर के चाक चौबंध के लिए कई क्षेत्रों मे अस्थायी पार्किंग बनाये जाएंगे। दुकानों के बाहर रखे समान और अतिक्रमण, हुड़दंगियों पर कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए है। इस मीटिंग में आईजी रतन डांगी, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, जोन कमिश्नर और यातायात थाना प्रभारी मौजूद रहे है।
MP/CG
Comments (0)