मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीख की ऐलान हो गया है। चुनाव को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। बीजेपी ने चार सूची जारी कर 136 तो कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 144 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। वहीं आप, बसपा और सपा ने भी प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। कांग्रेस और भाजपा ने अपने चुनावी क्षेत्र में जनता के समर्थन के लिए एक्टिव दिखाई दे रही है तो वही चुनाव आयोग ने भी प्रदेश की गतिविधियों पर नजर टिकाई हुई है।
प्रदेश में आर्दश आचार संहिता लागू है
चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के तैयारी सामने दिखाई दे रही है। प्रदेश में आर्दश आचार संहिता लागू है। चुनावी अमले की ट्रेनिंग करवाने में निर्वाचन आयोग पूरी तरह से जुटा हुआ है। आज मतदान दलों का दो दिवसीय पहला प्रशिक्षण होगा। सुबह 9:00 से 1:00 बजे और 1:30 बजे से 5:30 तक दो पालियो में प्रशिक्षण होगा। बता दें कि आज ही EVM का रेंडमाइजेशन किया जाएगा। सुबह 11:00 बजे EVM का रेंडमाइजेशन होगा।
17 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा
बता दें कि, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा और 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजो का ऐलान किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव को लेकर अब तक पार्टी प्रत्याशियों की चार सूचियां जारी कर दी है। दिलचस्प बात ये है कि, इस लिस्ट में 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों के नाम भी है। पार्टी के महासचिव कैलाश विजय को भी बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में उतारने का ऐलान कर दिया है तो वहीं कांग्रेस ने भी अपनी पहली सूची में 144 प्रत्याशियों के नाम देकर सभी को चौंका दिया है।
Read More: कल 'मंगलवार' को आएगा कांग्रेस का वचन पत्र, युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं और किसानों को साधने के लिए खास प्लान
Comments (0)