बीजेपी के घोषणा पत्र पर कांग्रेस नेताओं द्वारा लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा उठाए गए सवाल के बाद अब कांग्रेस नेता पीयूष बबेले ने भी तंज कसा है। पीयूष बबेले ने अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म X पर ट्वीट कर लिखा कि, 'अब प्रदेश में चालू मामा और 40 चोर की विदाई तय है। बीजेपी के घोषणा पत्र से लाडली बहनों को 3000 रुपये देने का वादा नदारद है। जबकि बीजेपी 3000 रुपये का लगातार प्रचार कर रही है।'
कांग्रेस नेता पीयूष बबेले ने बीजेपी पर कसा तंज
कांग्रेस नेता पीयूष बबेले ने ट्वीट कर बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि, कोई सगा नहीं, जिसको सीएम ने ठगा नहीं। पूरे प्रदेश की बहनों को 3000 रुपये देने का वादा किया जा रहा है और घोषणा पत्र में योजना का जिक्र ही नहीं है। वोट के लिए झूठ बीजेपी का मंत्र बन चुका है। बीजेपी का यही दो मुहां चरित्र एमपी की पहचान बन चुका है। इस बार चालू मामा और 40 चोर की विदाई तय है।आज मध्य प्रदेश की राजनीति में भाजपा ने सबसे बड़ी पलटी मारी। लाड़ली बहना योजना में 3000 रुपये देने की योजना को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष @JPNadda ने घोषणा पत्र से बाहर कर दिया जबकि पूरे प्रदेश में इसका प्रचार किया जा रहा था।
— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) November 11, 2023
लेकिन बहनें निराश ना हो कमलनाथ जी नारी सम्मान योजना में… pic.twitter.com/BORNt0Gaqc
Comments (0)