आज पूरा देश धनतेरस का त्यौहार मना रहा है। इस बीच एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने प्रदेश की जनता को धनतेरस और दीवाली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। सीएम ने कहा कि, मेरी बहनों-भाइयों, मेरे बेटा-बेटियों सबसे पहले आपको धनतेरस की शुभकामनाएं और लाडली बहनाओं को विशेष रूप से। शिवराज सिंह ने लाडली बहनों से पूछा कि, खाते में पैसे आ गए की नहीं..? वैसे मैं 10 तारीख को पैसे डालता था, लेकिन धनतेरस थी 10 तारीख को इसलिए मैंने 7 तारीख को ही पैसे डाल दिए। जाओ बाजार में सामान खरीदो, धनतेरस मनाओ।
मुख्यमंत्री ने लाडली बहनों को भरोसा देते हुए कहा कि, आप चिन्ता मत करना, रसोई गैस के सिलेण्डर 450 रूपये में ही दूंगा।
Comments (0)