आगामी 4 सितंबर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा देश की राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई के खिलाफ एक बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन में आयोजित सभा को राहुल गांधी संबोधित करेंगे। छत्तीसगढ़ के भी कई बड़े और दिग्गज नेता इस प्रदर्शन में शामिल होंगे और इसकी जानकारी आज प्रेस वार्ता के जरिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता रागिनी नायक ने दी।
राजधानियों में एक साथ कांग्रेस की प्रेसवार्ता की गई है
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी रागिनी नायक की प्रेस वार्ता प्रदेश मुख्यायल राजीव भवन में महंगाई को लेकर किए जाने वाले प्रदर्शन को लेकर की जा रही। देश के तमाम प्रदेशो की राजधानियों में एक साथ कांग्रेस की प्रेसवार्ता की गई है। यह महंगाई और बेरीज़गारी की दोहरी मार है जिसे देश की जनता सह रही है। दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई की मार के विरोध में कांग्रेस करेगी बड़ा प्रदर्शन। निकली जाएगी महंगाई के विरोध में 4 सितंबर को रैली।
इस रैली में पहुचने की रागिनी नायक ने की अपील की
देश के कोने कोने से लोगो को इस रैली में पहुचने की रागिनी नायक ने की अपील की। छत्तीसगढ़ भी इस बड़े प्रदर्शन में महत्वपूर्ण योगदान कर रहा है। प्रधानमंत्री का हर दावा हर वादा है केवल जुमला। रागिनी नायक ने कहा, मंहगाई की दोहरी मार है,देश का युवा लाचार है पेट्रोल डीज़ल के रेट 100 के पार है।
ऐसी निकम्मी मोदी सरकार है। लेकिन यूपीए की सरकार जब देश मे थी तो कच्चे तेल के दाम 10 गुना ज्यादा महंगे होने के बाद भी हमने सब्सिडी दी लेकिन अब कच्चे तेल का दाम लगातर गिर रहा बावजूद इसके मोदी जी सभी के जेब मे डाका डाल रहे है। आज लोगो के पास वाहन है पर पेट्रोल डीजल नही है। सिलिंडर है पर गैस नही है। युवाओं के पास डिग्री है पर नौकरी नही है। जेब है पर पैसे नही है ओर इन्ही सब के विरोध में 4 सितंबर को कांग्रेस करेगी दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन।
ये भी पढ़े- बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आएंगी राजस्थान दौरे पर, अजमेर दरगाह पर करेंगी जियारत
देश की जनता मोदी सरकार को भगाने में जुट गई है
महंगाई के मुद्दे पर महंगाई मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया का बयान अंग्रेज़ो ने जैसे देश को लूटा। मोदी सरकार भी उसी तरह लूट रही है। अन्ना हजारे और बाबा रामदेव पर भी साधा निशाना दोनों ही आजकल नहीं दिख रहे खूब आंदोलन करते थे। देश को बेचने में लगी है मोदी सरकार। देश की जनता मोदी सरकार को भगाने में जुट गई है।
Comments (0)