गुना लोकसभा ने नवनिर्वाचित सासंद और मोदी कैबिनेट में मंत्री बने ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद पहली बार शनिवार को ग्वालियर आ रहे हैं। इस मौके पर सिंधिया भाजपा कार्यकर्ताओं और शहर वासियों का आभार व्यक्त करेंगे। वहीं पार्टी के कार्यकर्ता और शहर के लोग उनका जोरदार स्वागत करने की तैयारी में है।
कांग्रेस ने कसा तंज
प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने कहा कि, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत को लेकर कार्यकर्ता और शहर के लोग बहुत ही उत्साहित हैं। यही कारण है कि ग्वालियर एयरपोर्ट से लेकर महाराज बाड़ा तक शहर के अलग-अलग चौक चौराहा पर उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर सिंधिया के ग्वालियर आगमन और स्वागत सत्कार को लेकर कांग्रेस तंज कस रही है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ राम पांडे का कहना है कि गुना लोकसभा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है। लेकिन सिंधिया जीतने के बाद अपना सर्टिफिकेट लेने के लिए भी नहीं पहुंचे। इसके साथ ही जिस क्षेत्र की जनता ने उन्हें जिताया उनके बीच पहले ना जाते हुए वह ग्वालियर में अपना स्वागत कराने के साथ जीत के लिए ग्वालियर में आभार व्यक्त कर रहे हैं, जो की गुना क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय है। जनता ने पहले भी उनका चेहरा समझ लिया था और एक बार फिर पहचान लिया है।
Comments (0)