एमपी के चुनावी रण में अब जमकर बीजेपी-कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिल रहो है। हर दिन पीसीसी चीफ कमलनाथ और सीएम शिवराज सिंह के बीच जुबानी तीर छोड़े जा रहे हैं। दोनों के बीच वार-पलटवार का दौर तेज होता जा रहा है। वहीं एक बार फिर सीएम शिवराज सिंह ने कमलनाथ व कांग्रेस पर हमला बोला है।
कांग्रेस ने सिर्फ एक खानदान के स्मारक बनवाए
एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस व कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस और कमलनाथ गरीब विरोधी, बहन विरोधी , आदिवासी विरोधी है। उन्होंने आगे कहा कि, प्रियंका जी और कमलनाथ जी सुन लीजिए हम आदिवासी भाई बहनों को सम्मान भी देंगे और सामान भी देंगे। आरोप लगाते हुए सीएम ने कहा कि, कांग्रेस ने कभी आदिवासियों को सम्मान नहीं दिया। कांग्रेस ने कभी आदिवासी जननायकों के स्मारक नहीं बनवाए। कांग्रेस ने सिर्फ एक खानदान के स्मारक बनवाए मूर्तियां लगवाई।
कांग्रेस सरकार ने सभी योजनाएं बंद कर दी थी
सीएम शिवराज सिंह ने आगे कहा कि, कांग्रेस ने सरकार में आते ही बैगा, सहरिया,भारिया बहनों के पैसे बंद कर दिए थे। कांग्रेस और कमलनाथ ने संबल योजना बंद कर दी थी। कांग्रेस और कमलनाथ ने आदिवासियों को जूते -चप्पल देना बंद कर दिए जो भाजपा सरकार देती थी। उन्होंने आगे कहा कि, जब कोई आदिवासी के पैर में कांटा चुभता है तो वह कांटा हमारे कलेजे में चुभता है।
हम आदिवासियों के पांव में जूते-चप्पल पहना रहे हैं
सीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, अब हम आदिवासियों के पांव में जूते-चप्पल पहना रहे हैं तो उनके कलेजे में तकलीफ हो रही है। कांग्रेस और कमलनाथ ने जूते,चप्पल, पानी की कुप्पी, साड़ी देना बंद करी थी। उन्होंने कहा कि, प्रियंका जी और कमलनाथ जी सुन लीजिए हम आदिवासी भाई बहनों को सम्मान भी देंगे और सामान भी देंगे।
Comments (0)