राजधानी भोपाल की सेंट्रल जेल में बंद दो खूंखार सीरियल किलर आदेश खामरा और सरमन शिवहरे पर फिल्म बनेगी। इनमें एक ने 33 तो दूसरे ने 21 हत्याएं की। दोनों की कहानी ऐसी कि इन्हें गिरफ्तार करने वाले अफसरों को भी शुरू में यकीन नहीं हुआ था। फिल्म डायरेक्टर अन्नू कपूर ने मूवी बनाने को लेकर जेल के आला अफसरों से मुलाकात की है।''
राजधानी भोपाल की सेंट्रल जेल में बंद दो खूंखार सीरियल किलर आदेश खामरा और सरमन शिवहरे पर फिल्म बनेगी। इनमें एक ने 33 तो दूसरे ने 21 हत्याएं की।
Comments (0)