केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के हजारों परिवारों को बड़ी सौगात दी है। केंद्र ने पीएम जनमन योजना के तहत प्रदेश के विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह परिवारों के लिए 30 हजार घरों को मंजूरी दी है।
केंद्र ने पीएम जनमन योजना के तहत प्रदेश को 30 हजार से ज्यादा आवासों की और सौगात दी है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी स्वीकृति दे दी है। लाभ प्रदेश के आदिवासी परिवारों को मिलेगा। शिवराज सिंह ने कहा कि पीएम जनमन के तहत प्रदेश को इससे पहले एक लाख 44 हजार 200 आवासों की मंजूरी दी जा चुकी है।
उन्होंने आगे कहा कि, ‘राज्यों ने सर्वे के बाद 46,573 अतिरिक्त पात्र परिवारों को चिह्नित किया है। जिसमें से 30 हजार से ज्यादा आवास का आवंटन मप्र के लिए किया गया है। सबसे ज्यादा 7561 आवास श्योपुर जिले को मिले हैं।’
केंद्र ने पीएम जनमन योजना के तहत प्रदेश को 30 हजार से ज्यादा आवासों की सौगात दी है।
Comments (0)