मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियां जोरो पर चल रही हैं। वोटरों को रिझाने के लिए बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) में होड़ मची हुई है। बीजेपी और कांग्रेस बुंदेलखंड में अनुसूचित जाति के वोट को साधने के लिए पूरी ताकत लगा रही है। 12 अगस्त को पीएम मोदी ने संत रविदास मंदिर का भूमि पूजन किया और एक विशाल जनसभा को संबोधित किया था। वहीं अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 22 अगस्त को सागर आ रहे हैं।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कल मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। खड़गे कल 10.45 बजे वायुयान से भोपाल पहुंचेंगे। 11 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर से सागर के लिए रवाना होंगे। जहां वे सागर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
Comments (0)