MP NEWS:एमपी विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है। इसको लेकर बीजेपी- कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है। दोनों पार्टियों के नेता लगातार एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे है। इसी कड़ी में जीतू पटवारी ने राज्य की शिवराज सरकार पर खूब हमला बोला है।
सीएम शिवराज का नाम झूठ बोलने वालों में आता है
कांग्रेस के दिग्गज नेता जीतू पटवारी ने राज्य के सीएम पर निशाना साधते हुए कहा है कि, शिवराज सिंह टौहान ने रजिस्टर्ड 30000 झूठ बोले, जो घोषणाएं वह जगह की, जो विधानसभा में की, जो चुनाव के दौरान की, जो जिस तरीके के शिवराज और झूठ एक दूसरे के पर्याय बने। पूर्व मंत्री व कांग्रेस के विधायक पटवारी ने आगे तंज भरे अंदाज में कहा कि, अगर आप गूगल पर सर्च करोगे कि, राज्य में सबसे झूठ बोलने वाला नेता कौन तो शिवराज सिंह चौहान नंबर आएंगे, यह तमगा उनको खुद उनके कर्मों से मिला है।
बहनों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने 1500 रुपये की योजना बनाई है
वहीं प्रदेश सरकार फिर से लाडली बहन योजना का पैसा डालेंगे वाले सवाल पर जीतू पटवारी ने कहा कि, नहीं मैं मानता हूं कि, वह अगर जो करना चाहे करना चाहिए, कानून और संविधान अपनी जगह है। पूर्व मंत्री ने अपने बयान में आगे कहा कि, बहनों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने 1500 रुपये की योजना बनाई है। नारी सम्मान योजना। उन्होंने कहा कि, हम भी बहनों का सम्मान करते हैं पर एक जाति हुई सरकार में वोट लेने के लिए झूठ बोलकर सरकारी धन का सदुपयोग हो रहा है कि, दुरुपयोग यह जनता तय करेगी।
Comments (0)