एमपी में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं और यातायात नियमों की अव्हेलना पर जबलपुर हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए पूरे प्रदेश की पुलिस को इस संबंध में चेकिंग अभियान के निर्देश दिए हैं। इसके बाद से बुधवार सुबह से ही राजधानी भोपाल में भी ट्रैफिक चेकिंग अभियान देखने को मिल रहा है। इस पर मौके में मौजूद पुलिस अधिकारी सूबेदार नरेंद्र चौधरी ने बताया की, अब राज्य में अगले 50 दिनों के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इसमें लापरवाह लोगों के ऊपर कार्रवाई करने के साथ ही नियमों के पालन को लेकर ऑन स्टॉप चालान काटे जा रहे हैं। आपको बता दे इस कार्रवाई का ब्यौरा हर जिले को 15 दिन में PHQ को देना होगा। एमपी में विधानसभा चुनाव के लिए ट्रैफिक सहित कई नियमों पर ढिलाई दी गई थी। लेकिन अब मतदान खत्म होने के बाद ट्रैफिक पुलिस एक बार फिर एक्शन मोड में आ गई है।
बुधवार सुबह से ही राजधानी भोपाल में भी ट्रैफिक चेकिंग अभियान देखने को मिल रहा है। इस पर मौके में मौजूद पुलिस अधिकारी सूबेदार नरेंद्र चौधरी ने बताया की, अब राज्य में अगले 50 दिनों के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
Comments (0)