बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ का कल अंतिम दिन था। जिसमें शामिल होने के लिए जगद्गुरु रामभद्राचार्य ओरछा पहुंचे थे। इस यात्रा के बाद धीरेंद्र शास्त्री आज इंदौर जाएंगे। जहां वह लालबाग में आयोजित हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा मेले में हिंदू युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
‘रग-रग हिन्दू मेरा परिचय’ विषय पर युवाओं को देंगे मार्गदर्शन
दरअसल, आरएसएस से जुड़े संगठन ने इंदौर में हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा मेले का आयोजन किया है। इसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री शामिल होकर ‘रग-रग हिन्दू मेरा परिचय’ विषय पर युवाओं को मार्गदर्शन देंगे। लाल बाग में सम्मेलन की तैयारियों को पूरा कर लिया गया गया है।
बाजार में चलाया गया चेकिंग अभियान
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के इंदौर आगमन को लेकर पुलिस मुस्तैद हो गई है। बाजारों और शहर के तमाम क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। इंदौर यातायात विभाग ने भी कार्यक्रम को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। लाखों की जनसंख्या में भक्तों भीड़ उमड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। जिसे देखते हुए कई मार्गो का परिवर्तन किया गया। चेकिंग के दौरान पुलिस छोटे-बड़े बाजारों में आए व्यक्तियों की भी तलाशी लेते हुए नजर आई।
Comments (0)