बागेश्वर धाम पीठ के पीठाधीश्वर संत पंड़ित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हिन्दू जोड़ो यात्रा का कल ओरछा में समापन हो गया। अपनी 9 दिवसीय हिंदू सनातन एकता के समापन पर एमपी के ओरछा के रामराजा मंदिर पहुंचे, जहां बाबा बागेश्वर ने धर्म ध्वज राम राजा सरकार को समर्पित किया। आपको बता दें कि, पंड़ित धीरेंद्र शास्त्री की ये यात्रा छतरपुर के बागेश्वर धाम से 21 नवंबर को शुरू हुई थी।
इस पदयात्रा में खट्टे मीठे अनुभव रहे
हिंदू जोड़ो यात्रा के समापन के मौके पर बागेश्वर धाम पीठ के पीठाधीश्वर संत पंड़ित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि, इस पदयात्रा में खट्टे मीठे अनुभव रहे। हर वर्ग के हर समाज के लोग मिले, जगह-जगह स्वागत हुआ, जगह-जगह लोगों में उत्साह था। बाबा बागेश्वर ने आगे पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ओरछा में ऐसा लग रहा था जैसे अयोध्या में प्रवेश हुआ है।
अपने आप को देश के लिए कर देंगे समर्पित
धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि, हमने संकल्प लिया है कि, कथा और दरबार थोड़ा कम करेंगे, लेकिन हिंदू एकता और जाती-पाती, ऊंच-नीच का भेदभाव खत्म करने के लिए सड़क पर उतरेंगे। इस दौरान बाबा ने यह भी कहा कि, जब तक देश एक नहीं होगा, हिंदू एक नहीं होगा, जब तक भगवा ध्वज नहीं लहराएगा, जब तक हिंदू पूर्ण रूप से नहीं जागेगा। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने आगे अपने संबोधन में कहा कि, जब तक हिंदू के खून में कट्टर हिंदुत्व का उबाल नहीं होगा तब तक हम इस देश के लिए अपने आप को समर्पित कर देंगे।
2025 में वृंदावन से दिल्ली तक निकालेंगे यात्रा
हिंदू जोड़ो सनातन यात्रा के समापन के मौके पर बागेश्वर धाम पीठ के पीठाधीश्वर संत पंड़ित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी अगली पदयात्रा का भी ऐलान कर दिया। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया है कि, वो 2025 में वृंदावन से देश की राजधानी दिल्ली तक एक और यात्रा निकालेंगे।
Comments (0)