CG NEWS : छत्तीसगढ़ सरकार ने अधिकारियों - कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर सख्त हो गई है।अब अधिकारियों और कर्मचारियों में बेचैनी बढ़ गई है। संकेत मिल रहे हैं कि लापरवाह अफसरों को लेकर सरकार लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बड़े फेरबदल कर सकती है। वहीं दूसरी ओर वित्त विभाग भी सरकारी खर्चों पर लगाम कसने के लिए एक के बाद एक नए आदेश जारी कर रहा है। इसका असर सरकारी अमलों में साफ दिखाई दे रहा है। सूत्रों का कहना है कि इस बार सरकार तबादला नीति जारी करने से पहले ही थोक में तबादले करने की तैयारी में है। अधिकारी-कर्मचारियों को भी इसकी भनक लग गई है और वे भी राजनेताओं की शरण में पहुंच रहे हैं।
MP/CG
Comments (0)