CG NEWS : रायपुर : पूर्व कांग्रेसियों ने मिलकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पूर्व प्रभारी कुमारी शैलेजा के जो आरोप लगाए थे उनके खिलाफ आज कुमारी शैलेजा ने कोर्ट से सभी पूर्व कांग्रेसियों को लीगल नोटिस भेजा।
हाल ही में कई कांग्रेसी नेताओं ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया और भाजपा में शामिल हुए जिसके चलते भाजपा में शामिल हुए नेताओं ने पूर्व कांग्रेस सरकार की एक-एक बातों की पोल खोली जिसके चलते आज कुमारी शैलेजा ने सभी नेताओं कोर्ट से नोटिस भेजा है।
सिरसा से BJP ने अशोक तंवर को प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा यहां पर 11 पूर्व कांग्रेसी नेताओं को भाजपा ने जिम्मेदारी सौंपी है। इन जिम्मदारियों को निभाने के लिए शिशुपाल सोरी, प्रमोद शर्मा, चौलेश्वर चंद्राकर, चंद्रशेखर शुक्ला, अरुण सिंह, आलोक पांडेय, उषा पटेल, वाणी राव, अजय बंसल, अनिता रावटे, तुलसी साहू सिरसा में प्रचार करेंगे।
Comments (0)