डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर ने अकादमिक साझेदारी और सहयोगात्मक शोध की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के नेतृत्व में डॉ. गौर विश्वविद्यालय और स्पेन के विश्वविद्यालयों के बीच अकादमिक और शोध समझौते की पहल की जा रही है। भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली के गवर्निंग काउंसिल ने भारतीय और स्पेनिश विश्वविद्यालयों के बीच संपर्क बढ़ाने के उद्देश्य से स्पेन में आठ से 11 जुलाई 2024 तक आयोजित संगोष्ठी में भाग लिया। स्पेन के बार्सिलोना, मैड्रिड और वल्लाडोलिड के पांच विश्वविद्यालयों का दौरा किया।
इस संगोष्ठी में ऑटोनॉमस यूनिवर्सिटी, इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी कैटालुन्या, लेइडा यूनिवर्सिटी, विगो यूनिवर्सिटी, जेन यूनिवर्सिटी, सलामांका यूनिवर्सिटी, और वैलेंसिया यूनिवर्सिटी से अकादमिक और शोध साझेदारी, आपसी सहयोग, और स्टूडेंट एवं फैकल्टी एक्सचेंज जैसे विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।
मध्य प्रदेश के सागर स्थित डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय ने स्पेन के विश्वविद्यालयों के साथ अकादमिक और शोध समझौते किए हैं। इसके तहत स्पेन के विश्वविद्यालयों के साथ आपसी सहयोग की संभावनाओँ को तलाशा गया।
Comments (0)