इसी साल के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है। ऐसे में सत्ताधारी सरकार लगातार प्रदेश के लिए कई घोषणाएं कर रही है। इसी बीच सरकार ने लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने लाडली बहना योजना की राशि को बढ़ाने का ऐलान किया है।
दरअसल, सीएम शिवराज शुक्रवार को गुनौर रोड-शो किया। उन्होंने कृषि मंडी तिराहे से सली तिराहे तक लगभग दो किलो मीटर मार्ग में जनदर्शन किया। सीएम शिवराज के एक झलक पाने के लिए युवा, बच्चे, महिला, पुरूष, बुजुर्ग सभी उमड़ पड़े।
इस दौरान सीएम शिवराज लाडली बहना योजना की तीसरी किस्त की घोषणा करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने बहनों को एक और बड़ी घोषणा की, कहा कि अगस्त में रक्षा बंधन भी आ रहा हैं, यही कारण है कि मैं अपनी सभी बहनों को राखी के शुभ अवसर पर हर किसी को उपहार देंगे, शिवराज सिंह चौहान ने 27 अगस्त को उपहार देने की घोषणा के बाद महिलाओं में उत्साह फिर से उठ गया है।
इसी साल के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है। ऐसे में सत्ताधारी सरकार लगातार प्रदेश के लिए कई घोषणाएं कर रही है। इसी बीच सरकार ने लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने लाडली बहना योजना की राशि को बढ़ाने का ऐलान किया है।
Comments (0)