मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आने-जाने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को महेंद्र बौद्ध की कांग्रेस में वापसी हुई। उनके साथ ही भाजपा के नरसिंहपुर की गाडरवारा सीट से पूर्व प्रत्याशी गौतम पटेल समेत कई नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली।
इन सभी नेताओं को पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर कमलनाथ ने कहा कि यह लोग सच्चाई के लिए कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के भविष्य को बचाने की लड़ाई है। जिसमें सभी लोग एकजुट हो रहे हैं। निवाड़ी से उमेश यादव, नरसिंहपुर से गौतम पटेल, भोपाल से डॉ. आर. भारती, सागर से बृज बिहारी चौरसिया, सुसनेर से करण गुर्जर, रायसेन से भंवर लाल पटेल एवं चंदेरी से मुरारी लाल शर्मा कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आने-जाने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को महेंद्र बौद्ध की कांग्रेस में वापसी हुई। उनके साथ ही भाजपा के नरसिंहपुर की गाडरवारा सीट से पूर्व प्रत्याशी गौतम पटेल समेत कई नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली।
Comments (0)