मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के अग्रणी कॉलेज और प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में पहचाने जाने वाले, एसएन कॉलेज में अद्भुत नजारा देखने को मिला। यहां पहुंची खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे ने पहले कॉलेज के नामकरण का फीता काटा। इसके बाद वह खुद इसी कॉलेज के एक कक्ष में परीक्षा देने पहुंच गईं। विधायक अपनी अधूरी पढ़ाई पूरी कर रही हैं। इसी के चलते अपने ग्रेजुएशन कोर्स का तीसरा पर्चा देने वे कॉलेज पहुंची थीं। पहले तो वे गृहमंत्री अमित शाह के वर्चुअल कार्यक्रम मैं शामिल हुईं। उसके बाद बीएसडब्ल्यू का अपना पर्चा हल करने पहुंची।
खंडवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक कंचन मुकेश तनवे शहर के अग्रणी कालेज नीलकंठेश्वर कॉलेज पहुंची थीं । मौका था महाविद्यालय के नए नाम कारण का। इस कॉलेज को एक नई पहचान प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस के रूप में मिली है। जिसका वर्चुअल लोकार्पण तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया था। स्थानीय स्तर पर लोकार्पण के अवसर पर खंडवा विधायक भी यहां पहुंची थीं। हालांकि उनके यहां पहुंचने का एक ओर मकसद था। दरअसल वे एक छात्रा के रूप में भी यहां आई थीं। खंडवा विधायक रहते हुए भी वे अपनी बीच में ही छूट गई अधूरी पढ़ाई पूरी करने यहां आई थीं। उनका ग्रेजुएशन कोर्स के बीएसडब्ल्यू का तीसरा पर्चा था। विधायक तनवे ने पहले लोकार्पण कार्यक्रम में फीता काटा, जिसके बाद वे सीधे परीक्षा हॉल पहुंची, और अपना बीएसडब्ल्यू का एक्ज़ाम दिया ।
विधायक कंचन तन्वे ने बताया कि शादी से पहले घर से उन्होंने आठवीं तक पढ़ाई की थी। शादी के बाद भी पढ़ाई जारी रखी और अब स्नातक की परीक्षा दे रही हैं।
Comments (0)