CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी कांग्रेस से एक कदम आगे बढ़ते हुए 21 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पाटन विधानसभा से इस बार सांसद विजय बघेल को टिकट दिया गया है. वहीं रामानुजगंज से रामविचार नेताम को प्रत्याशी बनाया गया है। बीजेपी की पहली सूची में सीएम शिवराज सिंह चौहान और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों के नाम नहीं हैं। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह और अन्य वरिष्ठ बीजेपी नेताओं के नाम भी इस लिस्ट में नहीं हैं।बीजेपी ने 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए 21 और मध्य प्रदेश के लिए 39 उम्मीदवारों की घोषणा की है। मध्यप्रदेश में 230 सीटें हैं। दोनों राज्यों में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं।
दिल्ली में किया था बैठक का आयोजन
भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में बीते दिन बुधवार कोसम्पन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह एवं केन्द्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। केन्द्रीय चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।
Read More: CG NEWS : विपक्ष लगातार मांग कर रहा था। कि पीएम सदन में आए : सांसद सुनील सोनी
Comments (0)