CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तीसरी बार आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद कजेरीवाल छत्तीसगढ़ आएंगे। उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान में शामिल होंगे। इस दौरान वे इस दौरान वो प्रदेश की जनता के लिए गारंटी कार्ड भी जारी करेंगे। वे राजधानी रायपुर के जैनम मानस भवन में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। दोपहर 1:30 बजे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वो प्रदेश की जनता के लिए गारंटी कार्ड भी जारी करेंगे। गारंटी कार्ड में धान के समर्थन मूल्य से लेकर, ऋण माफी, मुफ्त पानी, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, स्वास्थ्य बीमा जैसी घोषणाएं शामिल की जा सकती है।
Read More: CG NEWS : कोयला घोटाला मामलेED ने, कोर्ट में 5,500 पन्ने की चार्जशीट पेश की है....
Comments (0)