इंदौर में आज अनंत चतुर्दशी के मौके पर अमृत योजना के तहत एआईसीटीएसएल के माध्यम से दो नई बसों की सौगात इंदौर शहर को मिली, यह बस पहली ऐसी सीधी सेवा होगी जो उज्जैन के महाकाल मंदिर से ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग तक होगी, जिसके माध्यम से दर्शनार्थी बिना किसी परेशानी के दोनों ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकेंगे।
लोक परिवहन को लगातार मजबूत किया जा रहा है
दरअसल, पिछले कुछ सालों से इंदौर में लोक परिवहन को लगातार मजबूत किया जा रहा है, जहां शहर में सिटी बस और आई बस के माध्यम से लोक परिवहन की सौगातें दी जा रहे हैं, तो वहीं एआईसीटीएसएल के माध्यम से उपनगरीय बसों का संचालन भी लगातार किया जा रहा है।
ज्योतिर्लिंग सेवा का शुभारंभ महापौर के द्वारा किया गया
इसी कड़ी में आज अनंत चतुर्दशी के मौके पर अमृत योजना के अंतर्गत ज्योतिर्लिंग सेवा का शुभारंभ महापौर के द्वारा किया गया, यह दोनों बसें उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर परिसर से चलकर ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग तक सीधी सेवा होगी, जिसके माध्यम से दर्शनार्थी बिना किसी जद्दोजहद के सीधे दोनों ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकेंगे।
ये भी पढ़े- देहरादून : UCC के लिए गठित विशेषज्ञ समिति ने धामी से भेंट की, CM धामी ने UCC को लेकर जनता से मांगे सुझाव
अन्य पर्यटन स्थलों से भी शुरू करने की योजना बनाई जा रही है
वही लगातार बढ़ रही इन सेवाओं को लेकर महापौर का कहना है की आगामी दिनों में इसी तरह शहर के आसपास के अन्य पर्यटन स्थलों से भी शुरू करने की योजना बनाई जा रही है, वही आज शुरू हुई दो बसों का संचालन एआईसीटीएसएल के माध्यम से किया जाएगा, जिसमें 248 रूपये के शुल्क से श्रद्धालु एक से दूसरे ज्योतिर्लिंग की यात्रा कर सकेंगे, वहीं दोनों ही ज्योतिर्लिंगों के बीच में इंदौर के होने से शहर को भी इस बस सेवा का लाभ मिलेगा।
Comments (0)