रायपुर - Fraud of lakhs in the name of holiday booking पीड़ित रितेश सोनी ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया। कि वह एम.आई.जी. 45 सेक्टर 4 डीडी नगर रायपुर में रहता है तथा स्वयं का एक्रॉस ओसियन हॉलिडे के नाम से स्पार्क प्लाजा के फस्ट फ्लोर पर ट्रेवल्स एजेंसी कार्यालय है। पीड़ित भारत देश एवं अन्य देशो में यात्रा करने रूकने एवं घूमने की व्यवस्थाओ का कार्य करता है। जिसके कारण प्रार्थी का इस काम से जुडे़ देश एवं विदेश में ट्रेवल एजेंटो सें संपर्क है। प्रार्थी द्वारा दिल्ली स्थित युग हालीडे के संचालक कंचन कश्यप एवं अनिल शर्मा के साथ नेपाल, सिंगापुर जाने वाले यात्रियों के लिये विभिन्न दिनांको में बुकिंग कर कुल 3, 39, 900 रू दो अंतर्राज्यीय आरोपी कंचन कश्यप एवं अनिल शर्मा के अनुसार ऑनलाईन नेट बैकिंग के माध्यम से उनके बैंक खातों में भेजा था। किन्तु उनके द्वारा उक्त राशि से यात्रियों की बुकिंग नहीं करते हुए। बुकिंग के रकम को हड़प कर प्रार्थी के साथ ठगी की। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 235 / 23 धारा 420, 34 का अपराध दर्ज कर पंजीबद्ध किया।
Read More: 13 जून को दिग्विजय सिंह के गढ़ में राजनाथ सिंह भरेंगे हुंकार, अन्नदाताओं को देंगे कई सौगात
Comments (0)